Punjab News: अमृतसर. सीमांत गांव रामगढ़ में कांग्रेसी सरपंच ने अपने बेटे और साथियों के साथ मिलकर दो भाइयों पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एक भाई की मौत हो गई और दूसरा घायल है. पुलिस ने सरपंच समेत एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. सभी आरोपी फरार हैं.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार ये मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है, जबकि मृतक के रिश्तेदारों का कहना है कि सरपंच और उसका परिवार नशे का कारोबार करता है. विरोध के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. शमशेर सिंह निवासी गांव रनगढ़ ने पुलिस को बताया है कि वह मेहनत मजदूरी करता है. उनके पिता विक्रमजीत सिंह आने वाले पंचायत चुनाव में सरपंची का चुनाव लड़ने की तैयारी में थे. इसलिए गांव के लोगों का कामकाज करवाने के लिए हमेशा तैयार रहते थे.

गांव के कुलदीप सिंह का उनके घर में काफी देर से आना-जाना था. उन्हीं के गांव के हरदीप सिंह और कुलदीप सिंह के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. बुधवार की देर रात कुलदीप सिंह, हरजीत सिंह और गांव के अन्य गण मान्य लोग इकट्ठा होकर उनके घर आए थे.