अमृतसर। हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जालंधर में एक कार्यक्रम के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के साथ मुलाकात की. इसमें उन्होंने बसों की आवाजही को बढ़ाने, नशे की समस्या को रोकने और अवैध माइनिंग की समस्या पर मिलकर एक्शन लेने जैसे कई मुद्दों पर बात की. इसके बाद मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पंजाब और हिमाचल धार्मिक व पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. पंजाब के लाखों श्रद्धालु हिमाचल में बेहतर पर्यटन सुविधा के लिए आते हैं, उनको हम दें. इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. Read More – पंजाबी युवा अर्शप्रीत सिंह भुल्लर बने इतालवी पुलिस, पंजाब का नाम किया रौशन

सीएम भगवंत सिंह मान के साथ धार्मिक पर्यटन को लेकर परिवहन निगम और पंजाब रोडवेज की बस सेवा का आदान-प्रदान अधिक हो. धार्मिक व पर्यटन और ऐतिहासिक महत्व के स्थान यातायात सेवा से जुड़े, इसको लेकर के सार्थक बात की गई है. उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री ने कहा कि निश्चित रूप से इसका लाभ जहां पंजाब के लाखों श्रद्धालुओं को बेहतर यात्रा में मिलेगा. वहीं हिमाचल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंजाब के अनेक धार्मिक ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर जाते हैं, ऐसे में हिमाचल के श्रद्धालुओं को भी यातायात की सुविधा का लाभ मिलेगा.

उन्होंने कहा कि बढ़ता नशा देवभूमि को अपनी चपेट में ले रहा है. पंजाब से नशा तस्कर बड़ी संख्या में आते हैं. ऐसे में दोनों प्रदेशों को नशे के विरुद्ध सख्ती के साथ कार्यवाही करनी होगी. इस पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान ने चिंता को बाजिब मानते हुए इस समस्या के हल के लिए सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.