जालंधर। पंजाब के धोगड़ी गांव में रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश मिली है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) 201 (सबूत खुर्द-बुर्द) करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान दविंदर कुमार दीपू के रूप में हुई है. मामला आदमपुर थाना क्षेत्र का है. Read More –Chandigarh Rape Case : सिमरजीत सिंह बैंस की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई 6 फरवरी को

पुलिस ने केस में धोगड़ी के ही कालू और उसके भाई सन्नी को नामजद कर तलाश शुरू की है. आरोप है कि दीपू को नशा का इंजेक्शन लगाकर दोनों भाईयों ने हत्या की थी. मामला सुसाइड का बनाने के इरादे से शव उठाकर रेलवे ट्रैक के पास फेंक कर आ गए थे. उधर, डीएसपी विजय कंवरपाल का कहना है कि दोनों आरोपी भाई घर से भागे हुए हैं. उनकी तलाश में रेड की जा रही है.

मृतक के भाई इशू वासी, धोगड़ी गांव निवासी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह गांव में ही बेकरी चलाता है. उसके बड़े भाई 31 वर्षीय दविंदर कुमार दीपू को 1 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे कालू और सन्नी ने अपने घर बुलाया था. दोनों भाई नशेड़ी हैं और नशा बेचते भी हैं. दोनों ने उसके भाई को ज्यादा नशे वाला इंजेक्शन लगाकर मार दिया.