Punjab News: लुधियाना. एक प्रापर्टी डिलर से 13 करोड़ रूपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. करीब 8 एकड़ जमीन की एवज में ये सौदा हुआ था, लेकिन पैसे लेने के बाद रजिस्ट्री नहीं कराई गई, अब इस मामले की जांच पुलिस कर रही है. दरअसल साउथ सिटी इलाके में आठ एकड़ जमीन का करीब 72 करोड़ रुपये में सौदा तय करने के बाद 13 करोड़ रुपये एडवांस लेने के बाद भी जमीन बेचने वाला मुकर गया. इस तरह उसने प्रॉपर्टी कारोवारी से 13 करोड़ रुपये अलग-अलग तारीखों को ठग लिए. अब रजिस्ट्री करवाने को तैयार नहीं हो रहा है.

प्रॉपर्टी कारोबारी रिशी नगर इलाके के रहने वाले अशोक कुमार गाबा ने इसकी शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों के पास की. पुलिस द्वारा मामले की जांच के बाद थाना पीएयू की पुलिस ने अशोक कुमार गाबा की शिकायत पर मलकपुर के रहने वाले बूटा सिंह और उसके भांजे जुगराज सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में छापामारी करने में जुटी है.

प्रॉपर्टी कारोबारी अशोक कुमार गावा द्वारा पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उसका प्रापर्टी का कारोबार है और वह प्रापर्टी की खरीद फरोख्त करता है. उसने आरोपियों से आठ एकड़ एक जगह खरीद की थी. जिसका 72 करोड़ रुपये में सौदा तय हो गया था. (Punjab News)आरोपियों ने अलग अलग तारीखों पर 13 करोड़ रुपये ले लिए. पैसे लेने के बाद बूटा सिंह विदेश चला गया. वह विदेश से आने के बाद रजिस्ट्री कराने की बातें करने लगा.

मगर जब विदेश से आया तो पैसे ज्यादा मांगने लगा. जब अशोक गाबा ने उसे पैसे जिसमें सौदा तय हुआ था पैसे लेने और रजिस्ट्री करवाने की बात की तो आरोपी साफ तौर पर मना कर गए. जिसके बाद अशोक गावा ने इसकी शिकायत पुलिस के पास की. पुलिस द्वारा मामले की जांच के बाद आरोप सही पाए जाने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया.