Punjab News: अमृतसर. बीएसएफ और पुलिस की तरफ से चलाए जा रहे संयुक्त अभियान के तहत बुधवार को सरहदी गांवों की दो घटनाओं में 1.350 किलो हेरोइन की खेप दो मोटर साइकल बरामद करने के साथ खेप लेने पहुंचे एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.
बीएसएफ के मुताबिक एक घटना जिले के सरहदी गांव धनोए खुर्द की है. यहां पर फैंस पार जवानों ने सूचना के आधार पर सर्च किया तो वहाँ से बोतल में पैक 350 ग्राम हेरोइन मिली फिलहाल उसे जब्त करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसी तरह से दूसरी घटना गांव बच्चीविंड की है.
यहां पर होन के जरिए भेजी गई हेरोइन को एक तस्कर लेने पहुंचा था. इसके बाद पुलिस और बीएसएफ ने उसे पकड़ लिया. सर्च के दौरान पटना स्थल से एक किलो हेरोइन बरामद हुई. मौके पर तस्कर की अपनी एक और उसके साथियों की एक समेत दो मोटर साइकल भी बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक