अमृतसर। बॉर्डर जोन में बिजली चोरी पकड़ने के मकसद से पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने टीमें गठित कर रखी है. जिन्होंने बॉर्डर जोन के शहरों के साथ सब अर्बन सर्किल में 80 बिजली चोरी के मामले में 12.93 लाख रुपये जुर्माना लगाया. शनिवार को सिटी के साथ सब अर्बन सर्किल में विभाग की टीमें फील्ड में चेक करने के लिए निकली थी. इस दौरान सिटी और सब अर्बन सर्किल में 3,567 बिजली के कनेक्शनों की चेकिंग की गई.

सिटी और सब अर्बन सर्किल के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (एसई) राजीव पराशर ने बताया कि सब अर्बन सर्किल की ईस्ट डिवीजन को छोड़ पश्चिमी डिवीजन में 610 बिजली के कनेक्शन चेक किए. इनमें से 26 बिजली चोरी के केस पकड़कर 4.5 लाख रुपये जुर्माना किया गया है, जबकि सब अर्बन डिवीजन में 283 बिजली के कनेक्शन चेक करने पर 14 बिजली चोरी के केस सामने आए हैं. इनमें 3.53 लाख जुर्माना ठोका गया है. अजनाला में 417 बिजली के कनेक्शनों को चेक किए, जिनमें से 12 बिजली चोरी के केसों पर 2.48 लाख और जंडियाला डिवीजन में 310 बिजली के कनेक्शन चेक किए. इनमें से पांच बिजली चोरी के केस सामने आने पर 1.1 लाख रुपये जुर्माना किया गया है. यही नहीं सिटी सर्किल की सिविल लाइंस डिवीजन में 132 बिजली के कनेक्शन चेक किए, जिनमें से चार बिजली चोरी के केसों पर 8 हजार रुपये जुर्माना किया गया है.

इंडस्ट्रियल डिजाइन में 890 कनेक्शन चेक किए, जिनमें चार चोरी के केस पाए जाने पर 13 हजार रुपया जुर्माना किया है. सिटी सेंटर डिवीजन में 457 बिजली के कनेक्शनों की जांच की गई, जिनमें 7 बिजली चोरी के केसों पर 80 हजार और हकीमां गेट डिवीजन में विभागीय टीमों ने 468 बिजली के कनेक्शनों की जांच करते हुए 8 बिजली चोरी के केस पकड़ते हुए 11 हजार रुपये जुर्माना लगाया.