Punjab News: होशियारपुर. ऊना रोड पर स्वामी सर्वानंद गिरी पंजाब यूनिवर्सिटी के रीजनल सेंटर में पढ़ने वाले चंडीगढ़ के छात्र ने सोमवार दोपहर बाद अपने पीजी में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
युवक की पहचान चंडीगढ़ के रहने वाले आदित्य यादव पुत्र प्रवीण यादव के रूप में हुई है. प्राइवेट पीजी के सुरक्षा गार्ड श्यामजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह दोपहर के बाद ड्यूटी पर तैनात था. तब दो लड़के आए व बताया कि आदित्य सुबह से फोन नहीं उठा रहा. इतना सुनते ही वह लड़कों के साथ जब आदित्य के कमरे के पास पहुंचा तो अंदर आदित्य का शव पंखे से झूल रहा था. उसने तत्काल ही इसकी सूचना थाना सदर पुलिस को दे दी. मृतक आदित्य चंडीगढ़ का रहने वाला था व इस समय वह रीजनल सेंटर के इंजीनियरिंग कॉलेज में थर्ड इयर कंप्यूटर साइंस का विद्यार्थी था.
इस संबंध में थाना सदर में तैनात एसएचओ इंस्पेक्टर प्रभजोत कौर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवघर में रखवाया है. आदित्य के परिजनों को सूचना दे दी है. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस अगली कार्रवाई करेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक