अमृतसर। पंजाब विधानसभा के दो दिवसीय शीतकालीन सत्र के पहले दिन मंगलवार को वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने सदन को बताया कि राज्य सरकार को केंद्र से 5,005 करोड़ रुपए का नया दावा दायर करने के बाद केंद्र से 3,670 करोड़ रुपए का माल और सेवा कर (जीएसटी) मुआवजा मिला है. सदन में पंजाब राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश करने के बाद चीमा ने कहा कि राज्य सरकार ने 5,005 करोड़ रुपए के जीएसटी मुआवजे का नया दावा दायर किया है, जिसमें से 3,670 करोड़ रुपए राज्य के खजाने में आए हैं. Read Mor –कोहरे ने रोकी रेल की रफ्तार, 40 पैसेंजर गाड़ियां भी 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक रूकी

वित्त मंत्री हरपाल सिंह ने यह भी कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने केंद्र के समक्ष उचित रिकॉर्ड पेश नहीं किया था. इसके बाद भारत सरकार ने राज्य सरकार को बताया कि जीएसटी मुआवजे की 3,900 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि पंजाब को वितरित की गई थी. उन्होंने कहा कि मैं पहली बार साझा कर रहा हूं कि उन्होंने (केंद्र) अतिरिक्त संवितरण की वापसी की मांग की. फिर हमने अपने रिकॉर्ड चेक किए.

चीमा ने कहा, हमने न केवल केंद्र के 3,900 करोड़ रुपए के दावे को खारिज कर दिया, बल्कि 5,005 करोड़ रुपए का नया दावा भी दर्ज कराया था. वित्त मंत्री ने कहा कि उनके विभाग ने 800 लोगों को फर्जी बिल जारी करने में लिप्त पाया और कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.