Punjab News: जालंधर के घनी आबादी वाले एरिया अवतार नगर में रविवार रात करीब 9:30 बजे बड़ा हादसा हुआ. यहां की गली नंबर 12-बी के निवासी इंद्रपाल के घर में आग लग गई. हादसे में तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई.
Punjab News:आग लगने का कारण एलपीजी गैस की लीकेज बताई जा रही है. घर को आग लगने के बाद लोग बचाव के लिए दौड़े, लेकिन तब तक घर का पूरा सामान जलकर राख हो चुका था. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मुश्किल से आग बुझाई.
घनी आबादी वाले क्षेत्र में करीब 15 मरले में बने घर में तेजी से आग लगी. इसे देखते ही लोगों की भीड़ लग गई. घर के आंगन में कार खड़ी थी, जबकि अंदर पूरा सामान जला हुआ था. घर के तीनों बेडरूम में समान पूरी तरह से जल गए थे. आग लगने से भाजपा कार्यकर्ता यशपाल घई समेत उनकी बहू रुचि, पोती मंशा (14), दीया (10), पोते अक्षय (7) की मौत हो गई. वहीं उनके बेटे इंद्रपाल सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है.
गनिमत ये रही कि घर के मालिक यशपाल घई की पत्नी बलबीर कौर को बचा लिया गया. वह गहरे सदमे में है. मौके पर मौजूद कांग्रेस नेता हरीश दल ने बताया कि जब घर में आग लगी तो पड़ोसी सबसे पहले वहां पर पहुंचे. आग से पहले दो बच्चों को निकाला गया. उन्हें पास के निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक