Punjab News: डेराबस्सी. पुलिस ने बाइक समेत चोरी के दो अलग-अलग मामलों में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से तीन मोटरसाइकिल और अन्य चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. इनमें तीन आरोपियों को पुलिस रिमांड के बाद न्यायिक हिरासत में पटियाला जेल भेज दिया गया है, जबकि बाइक चोर दो युवकों का दो दिन पुलिस रिमांड लिया गया है.
एएसआई नाथी राम के मुताबिक पुलिस ने बरवाला मोड़ पर नाकाबंदी की. वहां पुलिस ने मान सिंह पुत्र हेमराज निवासी रायपुर रानी और बलजीत सिंह पुत्र कृष्णदास वासी लोहगढ़ दो अलग-अलग मोटरसाइकिलों के साथ पकड़ा. ये मोटरसाइकिलें चोरी की थीं. हालांकि उनमें सर्वजीत की चोरी हुई बाइक नहीं थी. डेराबस्सी कोर्ट में पेश करने पर उनका दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल हुआ है.
दूसरी ओर, पुलिस ने दो दिन पहले राजेश कुमार लल्ला पुत्र धर्मपाल वासी गांव माहिवाल को रिक्शा रेहड़ी पर एक बिना टायरों व नंबर का मोटरसाइकिल ले जाते गिरफ्तार किया था. दो दिन के पुलिस रिमांड में उसकी निशानदेही पर सैदुरा का एक कबाड़िया रणजीत सिंह उर्फ पिंटू और समगोली गांव के तोता नामक युवक को गिरफ्तार किया है. डेराबस्सी कोर्ट में पेश करने पर एक दिन के पुलिस रिमांड के दौरान खुलासा हुआ है कि चोरी की वारदातों में माहिवाला गांव के हनी व सेठी भी इनके साथी रहे हैं, जो फिलहाल फरार हैं. तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक