Punjab News: फरीदकोट. आय से अधिक संपत्ति के मामले में फरीदकोट के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह ढिल्लों शुक्रवार को अदालत में पेश हुए कुछ माह पहले ढिल्लों को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था और फिर उन्हें नाभा जेल भेज दिया गया था.
उच्च न्यायालय से मिलने के बाद अब ढिल्लों लगातार फरीदकोट अदालत में मामले की सुनवाई के लिए पेश हो रहे हैं. दिल्ली के सदरजीत ने कहा कि शुक्रवार को आरोप तय करने को लेकर बहस होनी थी. जिसे फिलहाल स्थगित किया गया है. क्योंकि विजिलेंस विभाग द्वारा अभी सप्लीमेंट्री चालान पेश किया जाना जिसके चलते अब सुनवाई 8 सितंबर को होगी.
हाईकोर्ट ने जालंधर से ‘आप’ विधायक अंगुराल की जमानत मंजूर की
जालंधर वेस्ट से आप के विधायक शितल अंगुराल की जमानत याचिका शुक्रवार को हाईकोर्ट ने मंजूर कर ली है. इससे पहले उन्हें इस मामले में सशर्त अंतरिम जमानत का लाभ दिया गया था.
जालंधर कोर्ट ने अंगुराल के कोर्ट में पेश न होने पर गैर जमानती वारंट जारी कर दिए थे. केस में अंगुराल लंबे समय से पेश नहीं हो रहे थे, 6 साल पहले 18 मई, 2017 को हरविंदर कौर उर्फ मिंटी ने भाजपा नेता विजय सांपला के भतीजे आशु सांपला, शीतल अंगुराल सहित अन्य लोगों पर शिकायत दर्ज कराई थी.