गुरदासपुर. रेलवे स्टेशन के पास रेल लाइन की हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने से एक युवती झुलसी गई, जिसे लोगों ने गुरदासपुर अस्पताल पहुंचाया. चश्मदीदों ने बताया कि सुबह रेल लाइन तारों से अचानक आग निकलने लगी. जब देखा तो एक लड़की बिजली खंभे पर चढ़ी थी, जिसे लोगों ने नीचे उतारा और पुलिस को सूचित कर दिया. Read More – Karwachauth 2023 : करवाचौथ पर चाहिए साफ ग्लोइंग Skin, तो अभी से लगाना शुरू करें मेथी दाना का मास्क …

करंट लगने से युवती 50% तक जल चुकी है. बीएसएफ के जवानों ने जख्मी युवती को अस्पताल पहुंचाया, जहां वह उपचाराधीन है. सिविल अस्पताल के डॉ. राज मसीह ने बताया कि जख्मी युवती देखने में प्रवासी लगती है और दिमागी संतुलन सही नहीं लग रहा. वहीं, माझा फाउंडेशन के सदस्य गगनदीप सिंह ने बताया कि लड़की के परिवार के बारे में पता लगाया जाएगा और वह इलाज का पूरा खर्च उठाएंगे. Read More – द कश्मीर फाइल्स के बाद अब विवेक अग्निहोत्री लाने वाले हैं नई फिल्म Parva, कहानी महाभारत पर होगी आधारित …

महिला नशा तस्कर को 10 ग्राम हेरोइन से पकड़ा, केस

कपूरथला थाना सुभानपुर पुलिस गश्त के दौरान गांव लक्खन खोले के समीप एक महिला तस्कर को हेरोइन समेत पकड़ा. जिसके कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. आरोपी महिला तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. पूछताछ में उसने अपना नाम कुलविंदर कौर उर्फ कालो निवासी गांव तोती बताया. जब पुलिस टीम ने उसके द्वारा फेंके लिफाफे की जांच की तो उसमें से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई.