Punjab News: काहनूवान. गुरदासपुर- श्रीहलोविन्दपुर रोड पर गांव तिब्बड़ के पास दोपहर को एक कार पेड़ से टकरा गई जिससे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक की पहचान शोश सिंह (52) पुत्र जगतार सिंह निवासी कोट टोडरमल के रूप हुई है. जानकारी के अनुसार कार चालक सिंह अपनी गाड़ी पर गुरदासपुर से अपने गांव की तरफ जा रहा था कि जब वो शाह जंक्शन पैलेस के पास पहुंची अचानक उसका अपनी गाड़ी से संतुलन खो गया और उसको कार सड़क किनारे बनी पुली से टकराई और फिर एक पेड़ से टकरा गई.

इस कारण चालक की मौके पर ही मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि कार चालक को अचानक तबीयत खराब हो गई होगी, जिससे उसे दिल का दौरा पड़ा और वो कार का तुलन खो बैठा. मृतक के परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल गुरदासपुर भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.