Punjab News: लुधियाना. शीतला मंदिर में चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर लिए, जिससे गुस्साए लोगों ने रोष प्रदर्शन करते हुए धरना दिया. चोरों के अब तक पकड़े न जाने को लेकर लोगों में नाराजगी है, और उन्होंने फिरोजपुर रोड पर धरना शुरू कर दिया, जिससे पूरे रास्ते पर जाम लग गया.
मंदिर कमेटी और स्थानीय लोगों का कहना है कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है. हमने पुलिस को चोरों को पकड़ने के लिए एक महीने का समय दिया था, लेकिन पुलिस मामले को हल्के में ले रही है.
Punjab News, Also Read This: पंजाब सरकार ने लाखों बुजुर्गों के खातों में डाले करोड़ों रुपए
बताया जा रहा है कि पुलिस को चोरों की आखिरी लोकेशन चंडीगढ़ रोड पर मिली थी, लेकिन उसके बाद से कोई सुराग नहीं मिला. इसी कारण हमें धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ा.
लोगों का कहना है कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाना चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने से पहले अपराधी सौ बार सोचें. साथ ही, मंदिर के आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाने की मांग भी की गई है.