लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में एक 9 साल की मासूम बच्ची पर उसके मकान मालकिन ने खौलता पानी फेंक दिया. इससे बच्ची की पीठ और छाती बुरी तरह से झुलस गए हैं. उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए और बच्ची को सिविल अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे चंडीगढ़ रोड सेक्टर 32 स्थित अस्पताल में रिफर कर दिया है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस ने महिला पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला दरेसी थाना क्षेत्र के संतोख नगर, न्यू शिवपुरी का है. Read More – राज्य सरकार ने 8 IAS अफसरों को किया प्रमोट, ACS और प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पद पर हुए पदोन्नत

पीड़िता बच्ची के पिता परवेज आलम ने बताया कि उनकी बेटी घर में बर्तन साफ कर रही थी. इस दौरान मकान मालकिन शमा ने उसकी बेटी से पूछा कि पानी वाली मोटर किसने चलाई है. इस पर बेटी ने बताया कि उसने नहीं चलाई. यह सुनकर शमा गुस्से में आ गई और बेटी के सिर पर डंडा मार दिया. बाद में महिला ने उसकी बेटी पर उबलता पानी डाल दिया. इससे वह बुरी तरह से झुलस गई. गर्म पानी से बेटी जल गई और चिल्लाने लगी. शोर सुनकर लोग आ गए और उसे अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं, आरोपी महिला फरार है.