होशियारपुर. हरियाणा थाना के अधीन आते जोड़ी गांव में करंट लगने से मौत का शिकार हुए तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम के बाद जंगलात विभाग ने कड़ी निगरानी में अंतिम संस्कार कर दिया. शनिवार दोपहर के समय मृत तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम पशु अस्पताल रेलवे मंडी में दो डॉक्टरों पर आधारित पैनल में शामिल डॉ. धीरज कुमार शर्मा और डॉ. मनमोहन सिंह की देखरेख में हुआ. Read More- Punjab News : 40 लाख खर्च कर बहू को कनाडा भेजा, अब पति को बुलाने से मुकरी पत्नी
गौरतलब है कि शुक्रवार रात 8 बजे के करीब जनोड़ी गांव में बंदर का शिकार करने के लिए तेंदुआ पेड़ के ऊपर चढ़ गया था. बंदर को छलांग लगाते देख तेंदुए ने भी छलांग लगाई. इसी दौरान पेड़ के साथ जाती बिजली की तार से लगते ही जोरदार धमाके के साथ गांव की बिजली भी गुल हो गई. जब लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि क्षतिग्रस्त बिजली के तार के साथ तेंदुआ मृत पड़ा था. सूचना पर रात को ही जंगलात विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए पशु अस्पताल रेलवे मंडी भेज दिया.
डिवीजनल फोरेस्ट ऑफिसर (वाइल्ड लाइफ) नलिन यादव ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट में तेंदुए के पेट पर बिजली के जोरदार झटके लगने से जले हुए निशान मिले हैं. वहीं मृत मादा तेंदुए की उम्र डेढ़ से दो साल के बीच की लग रही है. पोस्टमार्टम के बाद जंगलात विभाग की टीम ने कड़ी सुरक्षा प्रबंध के बीच वीडियोग्राफी कर तेंदुए के शव का अंतिम संस्कार अज्ञात स्थल पर किया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक