खन्ना. पायल के मलौद में ससुराल वालों के 40 लाख रुपए खर्च करवाकर कनाडा जाने के बाद बहू अपने पति को कनाडा बुलाने से मुकर गई. मलौद पुलिस ने ससुरालियों की शिकायत पर कनाडा बैठी युवती गगनदीप कौर, उसके पिता रविंदर सिंह और माता बलजिंदर कौर निवासी मलेरकोटला के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है.

पुलिस को दी गई शिकायत में सुखविंदर सिंह निवासी गांव लहल ने बताया कि पड़ोसी नाजर सिंह के रिश्तेदार रविंदर सिंह ने अपनी आइलेट्स पास बेटी गगनदीप कौर के रिश्ते को लेकर नाजर से बात की. रविंदर सिंह के पास बेटी को विदेश भेजने के लिए पैसे नहीं थे. नाजर सिंह ने इसे लेकर सुखविंदर से बात की. Read More – Punjab News : पांच माह पहले कनाडा गए युवक की सड़क हादसे में मौत

शर्त के मुताबिक लड़के को नहीं बुलाया तो की शिकायत
यह बात तय हो गई थी कि गगनदीप कौर की शादी सुखविंदर के बेटे गुरसिमरन सिंह से होगी. सारा खर्च सुखविंदर सिंह का परिवार करेगा. कनाडा जाने के बाद गगनदीप कौर अपने पति गुरसिमरन सिंह को स्पाउस वीजा पर बुलाएगी और पीआर दिलाते हुए दोनों पति पत्नी के तौर पर रहेंगे. शादी से लेकर कनाडा भेजने तक कुल खर्चा 40 लाख रुपए आया था, लेकिन कनाडा जाने के कुछ समय बाद गगनदीप कौर गुरसिमरन सिंह को स्पाउस वीजा पर बुलाने पर टाल मटोल करने लगी. इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई. पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज कर लिया.