Punjab News: मुल्लांपुर दाखा. पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, जम्मू कश्मीर और काउंटर इंटेलिजेंस पुलिस ने मुल्लांपुर दाखा में संयुक्त रेड करके 4 करोड़ 95 लाख ड्रग मनी , 32 बोर रिवाल्वर, फर्जी नंबर प्लेट, फर्जी आई डी. कार्ड, पैसे गिनने वाली मशीन, सफेद लिफाफे, चिट्टा (ड्रग्स) पैकिंग करने वाली मशीन बरामद की है.


(Punjab News) जानकारी के मुताबिक काउंटर इंटेलिजेंस लुधियाना ने जेएंडके पुलिस के साथ ये छापेमार कार्रवाई की है. जिसमें एक तस्कर गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान बंगा के रहने वाले मनजीत सिंह के रूप में हुई है. उसने बेड में एक गुप्त दराज बनाकर ड्रग मनी छिपाई हुई थी.
जानकारी के अनुसार देर रात करीब 11 बजे जम्मू कश्मीर और काऊंटर इंटेलिंजेंस ने मुल्लांपुर के दशमेश नगर में सर्च ऑपरेशन चलाकर किराएदार मनजीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी मुल्लांपुर के घर से उक्त चीजें बरामद की है.
बताया जा रहा है कि मनजीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह पर थाना बिलासपुर जिले रामबाण (जम्मू कश्मीर) की पुलिस ने 20 किलो कोकिन बरामद कर मामला दर्ज किया था.
पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसकी मुल्लांपुर में किराए पर एक कोठी है, जिसके आधार पर जम्मू कश्मीर की पुलिस और काऊंटर इंटेलिंजेंस ने संयुक्त तौर पर रिकवरी करने के लिए मनजीत सिंह को साथ लिया और उसकी किराए की कोठी पर सर्च अभियान चलाया, जिसमें से उक्त चीजें बरामद हुई. फिलहाल पुलिस का कहना है कि पूछताछ में और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक