Punjab News: पटियाला. जिला मजिस्ट्रेट पटियाला साक्षी साहनी ने जिला पटियाला में पराली को डंप करने के लिए निर्धारित की गई कमासपुर, ककराला, दोदड़ा, सुन्यारहेड़ी, शुतराणा, जैखर, अकालगढ़, रीठखेड़ी, पंजोला, कल्लरमाजरी, चप्पड़, बठली, कुलबुरछां, मुंछीवाला, दुलद्धी और मिर्जापुर में बने डंपों के 200 मीटर में पटाखे चलाने पर पूर्णतया पाबन्दी लगाने के आदेश जारी किए हैं.

यह आदेश 6 दिसंबर 2023 तक लागू रहेंगे. आदेशों में कहा गया है कि साल 2023 दौरान धान की फसल की कटाई दौरान धान के अवशेष को आग लगाने से रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बहुत से प्रयास किए जा रहे हैं, जिनमें बेलर द्वारा पराली की कटाई कर गठड़ियां बनाई जा रही हैं और उन गठड़ियों को एकत्रित कर निर्धारित की जगहों पर डंप किया जा रहा है.

12 नवम्बर को दीवाली का त्यौहार मनाया जाना है, जिस दौरान आम जनता द्वारा दीवाली के त्यौहार पर पटाखे चलाए जाएंगे और जहां पराली को डंप किया जा रहा है, वहां आग लगने का डर बना हुआ है. इसलिए पराली डंप के 200 मीटर के क्षेत्र में पटाखे चलाने पर पूर्णतया पाबन्दी लगाई गई है.