Punjab News: लुधियाना. 70 हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में नामजद हुए चौकी इंचार्ज राजवंत सिंह की परेशानी और बढ़ गई है. क्योंकि अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका को रद्द कर दिया है.

विजिलेंस की टीम ने आरोपी के ठिकानों पर रेड की लेकिन वो फरार है. जानकारी के मुताबिक 15 दिन पहले कारोबारी सुभाष कुमार ने विजिलेंस एसएसपी रविंदरपाल सिंह संधू को शिकायत दी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके पड़ोसियों के साथ उनका विवाद था. जिसके संबंध में पड़ोसी ने उनके खिलाफ चौकी कंगनवाल में शिकायत दे दी थी. जिसे लेकर उन्हें बार-बार बुलाया जा रहा था. इस दौरान आरोपी विजय कुमार उर्फ डोसी के साथ संपर्क किया था. जिसने कहा था कि चौकी इंचार्ज राजवंत सिंह ने केस निपटाने के लिए 70 हजार रुपए मांगे हैं.

पीड़ित ने इस मामले में शिकायत विजिलेंस को कर दी. इसके बाद विजिलेंस ने ट्रैप लगाकर आरोपी डीसी को गिरफ्तार कर लिया था. उसी ने पुलिस को बताया था कि चौकी इंचार्ज ने उससे पैसे मांगे थे. इसलिए इंचार्ज को नामजद कर दिया गया था. फिलहाल चौकी इंजार्ज राजवंत सिंह फरार है. पुलिस को उसकी तलाश है.