Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डी.ए.पी.) या अन्य उर्वरकों के साथ गैर-जरूरी रसायनों की अवैध टैगिंग में शामिल किसी भी कीटनाशक डीलर के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. किसान इन नंबरों पर डी.ए.पी. उर्वरक की असली कीमत से अधिक वसूली, अवैध जमाखोरी या कालाबाजारी जैसे मामलों की शिकायत भी कर सकते हैं.
इस बारे में जानकारी साझा करते हुए पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुदियां ने बताया कि भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल कीटनाशक डीलरों के खिलाफ किसान हेल्पलाइन नंबर 1100 पर कॉल करके या संपर्क नंबर +91-98555-01076 पर व्हाट्सएप संदेश भेजकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
किसानों के कल्याण के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि उर्वरकों के साथ अनावश्यक रसायनों को टैग करके मजबूरी में बेचना, अधिक कीमत पर बेचना या उर्वरक की कालाबाजारी करना कानूनी अपराध है. ऐसी गलत गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 और आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. (Punjab News)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें