चंडीगढ़। एयर इंडिया एक्सप्रेस बहुत जल्द ही अमृतसर से हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करने जा रहा है. 17 नवंबर 2023 से शुरू होने वाली एयर इंडिया की यह फ्लाइट रोज अमृतसर से हैदराबाद के बीच उड़ान भरेगी. फ्लाइट के शुरू होने से हजूर साहिब नांदेड़ भी सीधे अमृतसर से जुड़ जाएंगे.
फ्लाइट के शुरू हो जाने पर अब बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और आईटी कंपनी में काम करने वाले युवाओं व व्यापारियों को काफी ज्यादा फायदा मिलेगा क्योंकि अमृतसर सहित पंजाब से सैंकड़ो युवा हैदराबाद व उसके आसपास के इलाकों में आईटी क्षेत्र में काम करते हैं.
यह फ्लाइट हैदराबाद से सुबह 7.30 बजे उड़ान भर कर 10.15 बजे अमृतसर पहुंचेगी. इसके बाद 71 बजे अमृतसर से उड़ कर 2 बजे हैदराबाद पहुंचेगी. अमृतसर विकास मंच के सेक्रेटरी योगेश कामरा के मुताबिक इससे पहले इस रूट पर इंडिगो की फ्लाइट चलती थी, जोकि कोविड से पहले बंद हो गई थी. उस फ्लाइट में ज्यादातर सीटें भरी रहती थीं. हैदराबाद आईटी हब है और टूरिज्म के लिहाज से भी यह रूट काफी अहम है.
वहीं, हजूर साहिब (नदिड़) भी इसके काफी नजदीक हैं. अमृतसर के लिए तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र से आने वाले टूरिस्टों कारोबारियों को इस फ्लाइट का विशेष फायदा मिलेगा. इस रूट पर बोइंग 737 लगाया जाएगा, जिसमें करीब 180 पैसेंजर्स की क्षमता रहती है.