Punjab News: चंडीगढ़. पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने जिला गुरदासपुर की तहसील डेरा बाबा नानक राजस्व हलका पुराना वाहला में तैनात राजस्व पटवारी सतिन्दरपाल सिंह को 91,000 रुपए रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार कर लिया.
ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि गाँव धारोवाली के निवासी उपरोक्त राजस्व कर्मचारी को इकबाल सिंह निवासी गाँव पन्नवां झांगी, जिला गुरदासपुर की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है, जिसने इस सम्बन्धी मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन पर शिकायत दर्ज करवाई थी.
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी ऑनलाइन शिकायत में दोष लगाया कि उक्त पटवारी ने उसकी और उसके लड़के की जमीन का इंतकाल करने के बदले उनसे तीन किश्तों में 61000, 20000 और 10000 रुपए लिए हैं. शिकायतकर्ता ने रिश्वत की रकम सम्बन्धित पटवारी के साथ हुई बातचीत भी रिकॉर्ड की है जो कि सुबूत के तौर पर विजीलैंस ब्यूरो को सौंप दी गई. प्रवक्ता ने बताया कि सतर्कता ब्यूरो अमृतसर ने शिकायत की पड़ताल के उपरांत दोषी राजस्व कर्मचारी को शिकायतकर्ता से 91,000 रुपए की रिश्वत लेने के मामले में दोषी पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया है.
इस सम्बन्ध में दोषी पटवारी के खिलाफ सतर्कता ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक