लुधियाना। जिले के सिविल अस्पताल में रविवार को देर रात मेडिकल करवाने को लेकर दो पक्षों में हंगामा हो गया. इसके बाद एएसआई और एडवोकेट में हाथापाई शुरू हो गई. इसमें दोनों की पगड़ियां उतर गई. हंगामे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को चौकी ले गए. देर रात तक मामले की जांच चलती रही. Read More – पंजाब : पंजाब के सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन तबादलों की प्रक्रिया फिर शुरू

मिली जानकारी के मुताबिक, एडवोकेट मेडिकल करवाने के लिए आया था और टोकन लेकर बैठ गया, तभी एक एएसआई आया जो कि बिना टोकन के मेडिकल करवाने के लिए अंदर घुसने लगा. इसको लेकर एडवोकेट ने ऐतराज जताया और कहा कि टोकन के हिसाब से चलें. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बास शुरू हो गई और बात हाथापाई तक जा पहुंची. इसमें दोनों ही पक्षों की पाड़ियां उत्तर गई. जब बात पुलिस को पता चली तो पुलिस वहां पहुंच गई और दोनों को चौकी ले गए. इस दौरान एमरजेंसी में मौजूद स्टाफ और लोग सहम गए.