Punjab News: फाजिल्का. सरकार द्वारा पराली प्रबंधन को लेकर सीआरएम स्कीम के अंतर्गत किसानों को सब्सिडी पर कृषि मशीनें मुहैया करवाई गई थीं. डिप्टी कमिश्नर डॉ. सेनू दुग्गल ने बताया कि किसानों द्वारा खरीदी गई मशीनों की वेरीफिकेशन 1 नवंबर को की जाएगी.

डिप्टी कमिश्नर डॉ. सेनू दुग्गल ने कहा कि किसान भाई निर्धारित तिथि को संबंधित जगह पर पहुंचकर वेरीफिकेशन जरूर करवा लें, जिससे समय पर सब्सिडी प्राप्त की जा सके. उनके मुताबिक किसान भाई कृषि यंत्रों का प्रयोग करते पराली को बिना आग लगाए इसकी योग्य विधि के साथ निर्नय करें. उन्होंने कहा कि की यंत्रों के प्रयोग के साथ पराली को कुतर कर खाद के रूप में इस्तेमाल किया जाए, जिससे जमीन की उपजाऊ शक्ति बरकरार रहेगी और फसल का झाड़ भी बढ़ा रहेगा. उन्होंने कहा कि वातावरण समर्थकी बनते भविष्य की पीढ़ी को हरा-भरा माहौल प्रदान करने का प्रण ले और पराली को आग न लगाएं.

मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि 1 नवंबर को ब्लॉक फाजिल्का के साथ संबंधित किसान भाई एमआर कॉलेज फाजिल्का के साथ लगते शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम फाजिल्का में पहुंचकर वेरीफिकेशन करवाएं.

इसी तरह ब्लॉक अबोहर के साथ संबंधित किसान भाई पंचायत घर बुर्ज मुहार, अनाज मंडी बल्लूआना और बाजीगर धर्मशाला रामसरा में ब्लॉक खुईयां सरवर के साथ संबंधित किसान भाई स्टेडियम सरकारी अस्पताल ख्यो वाली ढाब और कोऑपरेटिव सोसायटी सप्पां वाली में, ब्लॉक जलालाबाद के साथ संबंधित किसान भाई बहुमंतवी खेल स्टेडियम जलालाबाद में 1 नवंबर को वेरीफिकेशन करवा सकते हैं.

उन्होंने बताया कि वेरीफिकेशन संबंधी जरूरी दस्तावेजों संबंधी और अन्य जानकारी के लिए ब्लॉक फाजिल्का के साथ संबंधित किसान भाई तरसेम जूनियर टेक्नीशियन 95921-12062, ब्लॉक अबोहर के साथ संबंधित किसान भाई सुखजिन्दर जूनियर टेक्नीशियन 9646449952, ब्लॉक खुईयां सरवर के साथ संबंधित किसान भाई सुनील जूनियर टेक्नीशियन 80546-52903 और ब्लॉक जलालाबाद के साथ संबंधित किसान भाई पविन्दर एडीओ 98553-62646 के मोबाइल नंबरों के साथ संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा की खरीदी गई मशीनों पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसानों द्वारा हर हाल में वेरीफिकेशन करवा ली जाए.