Punjab News: चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संदिग्ध टेंडरों के मद्देनजर अनाज प्रबंधन के लिए करोड़ों रुपये के तिरपाल खरीदने की प्रक्रिया को रोक दिया है और उन्होंने इस संबंध में जांच के आदेश भी जारी किए हैं.
जानकारी के मुताबिक फूड एंड सप्लाई विभाग में तिरपाल खरीद में भारी गड़बड़ी की मिल रही शिकायतों के बाद राज्य सरकार ने जांच करवाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान को मार्केट कमेटी के लिए 107 करोड़ से खरीदी जा रही तिरपालों के संबंध में शिकायत मिली थी. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि पंजाब की मंडियों में बारिश से बचाव के लिए मार्केट कमेटी के लिए खरीदी गई तिरपाल मार्केट से अधिक दामों पर खरीदी गई है.
इस पर सीएम ने आदेश जारी कर खरीद टेंडर पर रोक लगा दी गई है और जांच की जिम्मेदारी फूड एवं सिविल सप्लाई के सचिव गुस्कीरत कृपाल सिंह को सौंप दी है. जांच में आरोप सही साबित हुए तो यह टेंडर रद्द किया जाएगा.
दोगुने दामों पर खरीद के आरोप
सूत्रों के मुताबिक सीएम ऑफिस में एक शिकायत पहुंची थी, जिसमें कहा गया कि मार्केट कमेटी की तरफ से खरीदी जाने वाली तिरपाल महंगी खरीदी जा रही हैं. तिरपाल का रेट लगभग दोगुना है. जिससे सरकारी खजाने को चूना लगाया जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक