चंडीगढ़। पंजाब में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है. 6 दिनों में इन्फ्लूएंजा ए एचआईएनआई 1/ एच 3 एन 2 (स्वाइन फ्लू) के 1 मरीज की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. नोडल अधिकारी डाॅ. गगनदीप सिंह गरोवर ने कहा कि पंजाब में दिसंबर महीने में स्वाइन फ्लू की 1 महिला मरीज सामने आई है. यह मरीज डीएमसी लुधियाना में दाखिल है. मरीज अब ठीक हालत में है. किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने वीरवार को सभी जिलों के सिविल सर्जन, प्रिंसीपल मेडिकल कॉलेज और एम्स को पत्र जारी कर बचाव के नई गाइडलाइन जारी कर दी है. Read More –सरकार की मुख्य प्राथमिकता पंजाब में ईको-टूरिज्म, एडवेंचर और वॉटर स्पोर्ट्स और पर्यटन का विकास करना : अनमोल गगन मान
सभी जिलों को दिए आदेश में फ्लू कॉर्नर स्थापित करने और पैरामेडिकल स्टाफ को मास्क और दस्ताने पहनने को कहा गया है. अस्पतालों को एचआईएनआई के लिए संपूर्ण लॉजिस्टिक्स से लैस होना चाहिए. जारी अधिसूचना में कहा गया है कि जिले के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में सभी संदिग्धों की रिपोर्ट लेकर जिले में पुष्टि हुए केसों की सूची दी जाए. इन्फ्लूएंजा वाले केस फ्लू कॉर्नर पर रिपोर्ट हों. मरीज को घर में अलग रहने की सलाह दी जाए. सभी अस्पताल एचआईएनआई के लिए संपूर्ण लॉजिस्टिक्स से लैस हों.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक