Punjab News: चंडीगढ़. पंजाब सरकार राज्य की जेलों में फुल बॉडी स्कैनर लगाने की तैयारी में है. मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू पर हाईकोर्ट की सख्ती के बाद अब सरकार ने जेलों में फुल बॉडी स्कैनरों के लिए टैंडर जारी कर दिए हैं. पहले फेज में स्कैनर 6 जेलों में लगाए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार सबसे पहले बॉडी स्कैनर बठिंडा, अमृतसर और कपूरथला की केंद्रीय जेलों, उच्च सुरक्षा जेल नाभा और संगरूर के साथ साथ श्री मुक्तसर साहिब की जेलों में स्थापित किए जाएंगे.
स्कैनर में धातु और गैर-धातु वस्तुओं, हथियार, बम, विस्फोटक, प्लास्टिक विस्फोटक, तरल विस्फोटक, नशीले पदार्थों और मोबाइल, सिम कार्ड, ब्लेड, चाकू, लाइटर आदि जैसी अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं को पूर्ण तरह से पता लगाने में सक्षम होने की मांग रखी गई है.
इतना ही नहीं, शरीर के प्राइवेट पार्ट्स, शरीर के अंदर निगला हुआ, शरीर की सतह पर छिपाया हुआ, कपड़ों या शरीर के अंदर छिपाया हुआ प्रतिबंधित सामान भी इस स्कैनर में सर्च होना चाहिए. टैंडर के अनुसार स्कैनर की आवश्यकताओं में किसी भी प्रकार के प्रतिबंधित पदार्थ (हथियार, इलैक्ट्रॉनिक्स, ड्रग्स) को स्वचालित रूप से पहचानने और हाईलाइट करने की सुविधा भी मांगी गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक