लुधियाना. लुधियाना के नागरिकों के लिए पासपोर्ट से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है. लुधियाना में पासपोर्ट सेवा केंद्र का वर्तमान स्थान बदला जा रहा है. अब यह केंद्र सोमवार से नए पते पर काम करेगा. इसकी जानकारी क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय चंडीगढ़ की ओर से जारी एक सार्वजनिक नोटिस के अनुसार मिली है.

वर्तमान में पासपोर्ट सेवा केंद्र का कार्यालय आकाशदीप कॉम्प्लेक्स ज्ञान सिंह राड़ेवाला मार्केट में स्थित है, लेकिन अब इसे गांव भोरा के नजदीक ग्लोबल बिजनेस पार्क जीटी रोड पर स्थानांतरित किया जा रहा है. यह केंद्र सोमवार से नए पते पर औपचारिक रूप से काम करना शुरू कर देगा. ग्लोबल बिजनेस पार्क का नया स्थान जीटी रोड के नजदीक है, जिससे लोगों को पहुंचने में आसानी होगी, खासकर जालंधर बाईपास क्षेत्र से आने वालों को भी सहूलियत होगी.