Punjab News: पटियाला. प्रदूषित होते वातावरण से चिंतित पटियाला जिला प्रशासन ने पराली जलाने वाले किसानों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं. अब पराली जलाने वाले किसानों के बच्चों को विदेश जाने में दिक्कत हो सकती है.

डीसी साक्षी साहनी ने इसी सेंटर के संचालकों को आदेश दिए हैं इमोशन सेंटर अब किसानों को पराली न जलाने के लिए भी समझाएगा. जिले में करीब 700 इमोशन सेंटर और आईलेट्स सेंटर हैं. सभी संचालकों के साथ मीटिंग कर डोसी ने निर्देश दिए वह यह सुनिश्चित करें सभी पासपोर्टधारकों व बीजा अप्लाई करने वालों के कागजात चेक करें कि रेड एंट्री तो नहीं है.

अगर ऐसा है तो सूचना प्रशासन को दें ताकि पराली को आग लगाने वालों के बच्चों के पासपोर्ट और बीजा पर रोक लगाई जा सके. इमोशन सेंटर दफ्तर में फ्लेक्स भी लगाने के लिए कहा गया है. पंजाब में करीब 50 फीसदी पराली जलने के मामले 3 जिलों अमृतसर – 1003, तरनतारन 513507 घटनाएं पटियाला से सामने आई हैं. शनिवार को 127 जगहों पर पराली जलाई गई.