Punjab News: सनौर. सनौर में कुछ दिन पहले एक 35 वर्षीय मजदूर नरेश कुमार का कत्ल हो गया था, उसका शव मोटर में 2 किलोमीटर दूर ललिना रोड पर खेत से मिला था. पुलिस ने कत्ल के आरोप में खूब लाल साहनी निवासी कमलापुर जिला मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार किया है.

पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या के बाद आरोपी ने उसके शव को मोटर से करीब 2 किलोमीटर दूर गांव ललिना में सड़क के किनारे फेंका, जिससे पुलिस को लगे कि नरेश की शराब पीने से एक्सीडेंट के चलते मौत हुई है.

जाने पूरा मामला (Punjab News)

एसपी सिटी सरफराज आलम ने मीडिया को बताया कि आरोपी खूबलाल साहनी जिसका अपने पिता के साथ झगड़ा हो गया था, वह परिवार को लेकर नरेश कुमार के पास रहने के लिए उसकी मोटर पर आ गया. यहां पर वह 3 दिन रहा. इस दौरान नरेश कुमार द्वारा उसकी नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की. इसी रंजिश में खूबलाल ने नरेश कुमार पर तेजधार हथियार और डंडे से उसके सिर में वार कर उसका कत्ल कर दिया. इससे पहले आरोपी खूबलाल नरेश कुमार को खाने-पीने के लिए कहकर गांव बोल्ड में एक शराब के ठेके पर ले गया. वहां उन दोनों ने मिलकर पहले शराब का सेवन किया. इसके बाद खूब लाल ने अपनी लड़की के साथ हुई छेड़छाड़ के बारे में नरेश कुमार सिंह से बात की. इसे लेकर नरेश और खूब लाल में झगड़ा हु इसके चलते ही उसने नरेश कुमार का तेजधार हथियार से कत्ल कर दिया था.