मोगा. जिला मुख्यालय से 23 किलोमीटर दूर गांव बधनी खुर्द में दो किशोरों ने एक एनआरआई तीरथ सिंह की हत्या कर शव उसी के घर में दबा दिया. यही नहीं फिर उनमें से एक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर शव छप्पड़ में फेंक दिया. इस दोहरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड गांव का ही युवक है.

उसने जमीन के विवाद को लेकर एनआरआइ की हत्या करवाई. पुलिस ने दो हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें हत्या की साजिश रचने वाला मास्टरमाइंड कुलविंदर सिंह भी है.


सिविल अस्पताल में शव लेकर पहुंचे थाना बधनी खुर्द निवासी गगनदीप सिंह ने बताया कि उसका 17 वर्षीय भाई मनिकरण सिंह वीरवार को गांव के ही अपने दो दोस्तों 34 वर्षीय कुलविंदर सिंह और 18 वर्षीय राजेश कुमार के साथ शहर में फिल्म देखने के लिए गया था. देर शाम तक उसका भाई घर नहीं पहुंचा. फोन मिलाया पर वह बंद था. जब उसके दोनों दोस्तों को फोन मिलाया तो उन्होंने उठाया नहीं. स्वजन ने सूचना थाना बधनी कलां पुलिस को दी. इस बीच थाना मैहना की पुलिस को थाने के पीछे छप्पड़ में एक शव पड़े होने की सूचना मिली. शव की पहचान कराने के बाद हत्या के सारे राज कुछ ही घंटों में खोल दिए. इससे पहले गांव में प्रेम-प्रसंग में हत्या करने की अफवाह फैलाई गई ताकि लोगों और पुलिस को गुमराह किया जा सके.


सूत्रों के अनुसार, बधनी खुर्द निवासी कुलविंदर सिंह का इसी गांव के एनआरआइ तीरथ सिंह के साथ जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा है. एनआरआइ बधनी खुर्द आया हुआ था और वह अकेला था. कुलविंदर ने मनिकरण और राजेश कुमार को तीरथ सिंह की हत्या के लिए उकसाकर एक फरवरी की रात को हत्या करवा दी. बाद में शव को उसके घर में ही दफना दिया. इसके बाद फिल्म देखने के बहाने राजेश के साथ मिलकर मनिकरण की भी हत्या करवा दी.