पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने जैसलमेर में आयोजित GST काउंसिल की बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में उन्होंने जेट फ्यूल (ATF) को GST के दायरे में लाने के प्रस्ताव का विरोध किया और इसे रोकने में सफल रहे।
उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि एविएशन टरबाइन फ्यूल को GST के तहत शामिल न किया जाए। हरपाल चीमा ने बताया कि इस प्रस्ताव का कई राज्यों ने भी विरोध किया।
GST में पेट्रोल को शामिल करने का विरोध
हरपाल चीमा ने बैठक के दौरान प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि कई राज्यों का मानना है कि पेट्रोल जैसे ईंधनों को GST के दायरे में लाने का यह पहला कदम हो सकता है, जिससे राज्यों के टैक्स राजस्व का बड़ा हिस्सा खत्म हो जाएगा। पंजाब फिलहाल पेट्रोल और डीजल पर वैट (मूल्य संवर्धित कर) के रूप में हर साल 5,000 करोड़ रुपये और ATF पर 105 करोड़ रुपये की आय करता है।

प्रस्ताव में क्या था ?
GST काउंसिल की बैठक में पेश प्रस्ताव में कहा गया कि जब ATF के उत्पादन के लिए ज्यादातर इनपुट GST के अधीन हैं, तो ईंधन को इसके दायरे से बाहर क्यों रखा गया है। ATF की कीमत पर वैट लागू होता है, जिसमें केंद्रीय उत्पाद शुल्क भी शामिल है, जिससे टैक्स का बोझ बढ़ जाता है। ATF के निर्माता इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ नहीं उठा पाते, जिससे ATF की लागत बढ़ जाती है और नागरिक उड्डयन उद्योग पर इसका नकारात्मक असर होता है।
- Today’s Top News: कर्रेगुट्टा में मिली सफलता के बाद CM साय पहुंचे बीजापुर, पेंशनरों की महंगाई राहत की दर में हुई बढ़ोतरी, Sex Racket का भंडाफोड़, रेत माफियाओं ने पटवारी और पत्रकार पर किया जानलेवा हमला, बारातियों से भरी बस पलटने से 3 की मौत… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- BIHAR TOP NEWS TODAY: राहुल गांधी समेत 20 के खिलाफ FIR दर्ज, बिहार निर्वाचन आयोग के कार्यालय में लगी आग, ‘जिंदा जलने से 3 बच्चों की दर्दनाक मौत’, शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण, लूट के दौरान शिक्षक को मारी गोली, पिता ने अपनी बेटी को जान से मार डाला, एक क्लिक में पढ़ें दिन की सभी बड़ी खबरें…
- योगी जी जरा बताइए… सिस्टम मरा या महिला? शव ले जाने के लिए नहीं मिला सरकारी वाहन, ई-रिक्शा से ले जानी पड़ी लाश, क्या यही है ‘बाबा’ का विकास!
- ‘विजय शाह को फायदा पहुंचाने की कोशिश’, मंत्री पर FIR मामले में HC की तल्ख टिप्पणी, जांच की निगरानी करेगी हाईकोर्ट
- ब्लैकआउट में फंसी रायपुर पुलिस ने किया कमाल! चार लाख की लूट में जब्त किए 15 लाख, पढ़िए दिलचस्प स्टोरी