चंडीगढ़. पंजाब में पंचायत चुनाव को लेकर पिक्चर क्लियर हो गई है। हाई कोर्ट ने आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया है। इसके अलावा और भी कई याचिकाओं में हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया है।
हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया है कि जिनके वोट काटे हैं, उन्हें सही किया जाए। साथ ही जिनके वोट गलत वार्ड में दिखाए गए हैं, उन्हें भी सही किया जाए। नो ड्यूज जारी न होने को लेकर दाखिल याचिकाओं को मंजूर करते हुए हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को आदेश दिया है कि आज ही नो ड्यूज सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएं। इन याचिकाओं का निपटारा होने के साथ ही चुनाव का रास्ता साफ हो गया।
वहीं पंचायत चुनाव में आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिकाओं को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। जिन याचिकाओं में वोट काटने या गलत वार्ड बंदी की बात कही गई थी, उन याचिकाओं को मंजूर कर लिया गया है।

आपको बता दें की 15 अक्तूबर को पंचायत चुनाव होने वाले हैं। इसके पहले गुरुवार को हाईकोर्ट ने पंजाब पंचायत चुनाव को लेकर दाखिल 170 याचिकाओं का निपटारा करते हुए पंचायत चुनाव का रास्ता साफ कर दिया है।
- 6, 6, 6, 6, 6, 6… साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले अभिषेक शर्मा ने रच दिया नया इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय
- योगी सरकार की सौर ऊर्जा पॉलिसी से यूपी बन रहा विद्युत उत्पादन में आत्मनिर्भर, ‘सूर्य मित्र’ से युवाओं को मिल रहा स्थाई करियर
- Dhar News: 11वीं क्लास की स्टूडेंट ने कन्या छात्रावास में लगाई फांसी, हॉस्टल वॉर्डन सस्पेंड, आदिवासी संगठन ने मचाया बवाल
- फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर पाई थी नौकरी, गोपालगंज में निगरानी विभाग ने किया मामले का खुलासा, सेवा समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू
- जनवरी के अंत तक तैयार होंगे अर्जुन बड़ौदा और बेस्ट प्राइस ब्रिज, मंत्री सिलावट ने मौके पर लिया जायजा

