चंड़ीगढ़। पंजाब पुलिस ने रविवार सुबह पाकिस्तान सीमा से लगे गुरदासपुर जिले में पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए 11 हैंड ग्रेनेड को बरामद किया है. आशंका है कि ग्रेनेड का निर्माण पाकिस्तान के रावलपिंड़ी स्थित आयुध फैक्ट्री में किया गया है.
इसके पहले शनिवार को मध्य रात्रि में बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान सीमा से सटे गुरुदासपुर जिले चाकरी बार्डर आउट पोस्ट ने भारतीय सीमा में ड्रोन को घुसते हुए देखा था. इसके बाद सुरक्षा बलों ने और पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने ड्रोन पर फायरिंग की थी, लेकिन उसको गिराने में नाकामयाब रहे. इसके बाद पंजाब पुलिस को अलर्ट किया गया था.
हैंड ग्रेनेड से भरा पैकेट गुरदासपुर के दोरांग्ला क्षेत्र के सालाच गांव के दुस्सी बांध में मिला. पंजाब पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हैंड ग्रेनेड को लकड़ी के बक्से में रखा गया था, जिसे ड्रोन से नायलोन रस्सी के जरिए नीचे भेजा गया था. अधिकारी ने बताया कि प्लास्टिक बैग में पैक हैंड ग्रेनेड मिलने के साथ बीते 15 महीनों में सीमा क्षेत्र में यह आठवां वाकया है. जब दहशतगर्दों के लिए भेजे गए ग्रेनेड और अन्य हथियार को जब्त किया गया है.
बरामद किया गया Arges HG-84 हैंड ग्रेनेड विस्फोट होने पर आस-पास के 30 मीटर के क्षेत्र में गंभीर क्षति पहुंचाता है. आस्ट्रियन कंपनी द्वारा निर्मित Arges ग्रेनेड 2008 में हुए मुंबई हमले, 1993 में मुंबई ब्लास्ट और 2001 में संसद पर हुए हमले के अलावा भारत में हुए अनेक बड़े हमलों में इस्तेमाल किया गया है. पाकिस्तान की रावलपिंडी स्थित वाह केन्टूनमेंट आयुध फैक्ट्री ने आस्ट्रियन कंपनी के साथ इस गैनेड को बनाने का समझौता किया था.
ग्रेनेड की यह जब्ती खुफिया एजेंसियों की सुरक्षा एजेंसियों को दी गई उस चेतावनी के बाद आई है, जिसमें बताया गया था कि पाकिस्तान की आईएसआई चीन से उन्नत किस्म के ड्रोन खरीदने जा रही है, जिससे बड़ी मात्रा में हथियारों की आपूर्ति की जा सके.