चंडीगढ़/मोहाली। 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक के ‘मास्टरमाइंड’ रहे सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल डी.एस. हुड्डा की कार से पंजाब पुलिस की एक जीप ने टक्कर मारी है। यह घटना शुक्रवार शाम चंडीगढ़-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर जीरकपुर फ्लाईओवर के पास हुई। जनरल हुड्डा उस समय अपनी पत्नी के साथ वाहन चला रहे थे।
जनरल हुड्डा के अनुसार, यह टक्कर जानबूझकर मारी गई। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इस घटना की जानकारी साझा करते हुए कार्रवाई की मांग की। उनका आरोप है कि एक अज्ञात वीआईपी के काफिले को एस्कॉर्ट दे रही पुलिस जीप ने उनकी कार को टक्कर मारकर घटनास्थल से फरार हो गईं। जनरल हुड्डा ने अपने पोस्ट में विस्तार से बताया, “भारी ट्रैफिक के कारण हमारी गाड़ी धीरे चल रही थी, जिससे पुलिस जीप का ड्राइवर नाराज हो गया। गुस्से में उसने बाईं ओर से ओवरटेक किया और फिर जानबूझकर दाईं ओर से हमारी कार को टक्कर मार दी।” उन्होंने इस घटना को लापरवाही और अहंकार का प्रदर्शन बताते हुए मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक (DGP) से कार्रवाई की मांग की।

पुलिस प्रशासन ने शुरू की जांच
इस घटना के बाद पंजाब पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक ने सोशल मीडिया पर जनरल हुड्डा और उनकी पत्नी से हुई असुविधा पर अफसोस जताया है। उन्होंने इसे “अस्वीकार्य” और “पंजाब पुलिस के मूल्यों के विरुद्ध” बताया। DGP ने बताया कि इस मामले में विशेष DGP ट्रैफिक ए.एस. राय को शामिल वाहनों और तैनात पुलिस कर्मियों की पहचान करने का निर्देश दिया गया है।
- बागनाथ मंदिर पहुंचे सीएम धामी, प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए की पूजा-अर्चना
- नक्सल संगठन को बड़ा झटका : खूंखार इनामी नक्सल दंपति ने किया सरेंडर, ताड़मेटला कांड और झीरम घाटी हमला जैसे कई बड़े हमलों में थे शामिल
- तरनतारन चुनाव में कड़ी निगरानी: राज्य EC ने सीनियर IPS गुरप्रीत सिंह को पुलिस ऑब्जर्वर नियुक्त किया
- CG NEWS: निर्माणाधीन बिलासपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे खस्ताहाल, विधायक ने कहा- जल्द सुधार न होने पर विधानसभा से सड़क तक लड़ेंगे लड़ाई…
- Rajasthan News: बाड़मेर के रामसर में साधारण सभा के दौरान हंगामा, विधायक रविन्द्र सिंह भाटी और बीडीओ में तीखी नोकझोंक


