Punjab Political News: जालंधर में मेयर चुने जाने के बाद भी पार्टी में नाराजगी का सिलसिला चल रहा है. एक दूसरे को डाउन करने के साथ साथ पार्टी छोड़ने से भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं. हाल ही में आप के एक पार्षद ने पार्टी छोड़ दी है और अब स्वतंत्र पार्षद के रूप में काम करने का फैसला लिया है.

खबर हैं कि डिप्टी मेयर न बनाए जाने से नाराज पार्षद तरसेम लखौतरा ने आम आदमी पार्टी को छोड़ कर आजाद पार्षद ही रहने का निर्णय लिया है. तरसेम काफी समय से नाराज चल रहे थे, उन्होंने पार्टी से कई उम्मीद की थी जो पूरी नहीं होने के कारण अब पार्टी को छोड़ने का निर्णय कर लिया है.

Punjab Political News. आपको बता दें इसके पहले भी तरसेम लखोत्रा ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर आम आदमी पा्र्टी में शामिल हुए थे, लेकिन चुनावों दौरान पार्टी की तरफ से टिकट न दिए जाने पर उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी तथा आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे थे तथा एक बड़ी जीत दर्ज की थी.

शासकीय सम्मान के साथ विधायक गोगी का अंतिम संस्कार, मुख्यमंत्री मान सहित कैबिनेट मंत्री रहे मौजूद…