चंडीगढ़. जेलों से उगाही की काल, मोबाइल बरामदगी व ऐसे मामलों में दर्ज की गई एफआईआर का ब्यौरा पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा, पंजाब व यूटी प्रशासन को 30 अप्रैल तक सौंपने का आदेश दिया है.
हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान हरियाणा की जेलों की तारीफ करते हुए कहा कि जेलों को सुरक्षित रखना पंजाब सरकार को हरियाणा से सीखना चाहिए. सोमवार को मामले की सुनवाई आरंभ होते ही हाईकोर्ट ने जेलों को लेकर आंकड़ों पर जवाब मांगा तो पंजाब सरकार व अन्य पक्षों ने इसके लिए समय देने की अपील की.
हाईकोर्ट ने कहा कि आखिर क्यों जेलों से उगाही की काल कम नहीं हो रही है. क्या अभी भी जेलों से उगाही और फिरौती का रैकेट चल रहा है. आखिर क्यों आंकड़े उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे है. हाईकोर्ट ने कहा कि जब भी फिरौती और उगाही का कोई मामला सामने आता है तो पंजाब और यहां की जेलों का जिक्र होता है. आखिर क्यों यह सब पंजाब की जेलों में होता है. हाईकोर्ट ने कहा कि यह सीधे तौर पर सुरक्षा में चूक का मामला बनता है.
हाईकोर्ट ने कहा कि हरियाणा में ऐसा नहीं होता है. आप हरियाणा से क्यों नहीं सीख लेते कि जेलों को कैसे सुरक्षित रखना है. हाईकोर्ट अब हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ को आदेश दिया है कि अगली सुनवाई पर बताया जाए कि जिलों में मोबाइल फोन मिलने के कितने मामला सामने आए हैं, इन मामलों में क्या कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही यह भी बताया जाए कि जेलों से उगाही या फिरौती के कितने मामले सामने आए हैं, इनमें क्या कार्रवाई हुई है और वर्तमान स्थिति क्या है.
- स्कार्पियों में सवार होकर घटना को अंजाम देने निकले थे 7 बदमाश, बीच रास्ते में हुआ कुछ ऐसा की सभी को जाना पड़ा जेल
- यात्रीगण सावधान ! 30 दिसंबर को अमृतसर में नहीं चलेगी कोई भी बस, जाने क्यों
- कांग्रेस ने मनमोहन सिंह की समाधि के लिए केंद्र सरकार से मांगा जगह, खरगे ने PM मोदी से की बात
- Teeth Health Tips: ठंड के मौसम में दांतों को भी होती है एक्स्ट्रा केयर की जरूरत, क्योंकि ज़्यादा ठंड में बढ़ सकती है दाँतो की ये समस्याएं…
- शिवजी के बगल में नेता प्रतिपक्ष के पिता की प्रतिमा, भाजपा नेताओं ने किया विरोध, महंत पर लगाया भगवान शंकर का अपमान करने का आरोप