पंजाब में 1 दिसंबर को पंजाब स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट हो रहे है। इसके मुताबिक विभिन्न जिलों में जहां भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, वहां 100 मीटर के दायरे में भीड़ जमा होने पर रोक लगा दी गई है।
इसी के चलते डिप्टी कमिश्नर रूपनगर हिमांशु जैन ने आदेश जारी कर कहा कि पंजाब स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) 01 दिसंबर 2024 को पेपर नंबर 01 सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक (02:30 घंटे) और पेपर नंबर 02 दोपहर 2.30 से 5.00 बजे तक करवाई जा रही है।
परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची के अनुसार, जिला रूपनगर के सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास 100 मीटर के दायरे में आम जनता का इकट्ठा होना भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत प्रतिबंधित है ताकि परीक्षा सुचारु रूप से संचालित हो सके। यह प्रतिबंध इन विद्यालयों के शिक्षकों/कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा और न ही उन विद्यार्थियों पर लागू होगा जिनका परीक्षा केंद्र इन विद्यालयों में है।

बता दें कि परीक्षा के सुचारू और पारदर्शी संचालन को सुनिश्चित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी (स) डिम्पल मदान ने 28 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक सभी शिक्षकों और कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। यह रोक मैडीकल आपात स्थिति को छोड़कर हर प्रकार की छुट्टियों पर लागू होगी। डी.ई.ओ. (स) ने सभी स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिया है कि वे स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों को परीक्षा से संबंधित ड्यूटी की जानकारी तुरंत दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए किसी भी कर्मचारी की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया जाएगा।
- MP TOP NEWS TODAY: कुबेरेश्वर धाम भगदड़ में दो महिलाओं की मौत, मोहन कैबिनेट में लिए गए बड़े फैसले, श्रम कानून संशोधन विधेयक सदन में पास, ड्रग्स कांड में यासीन के खिलाफ पीड़िता ने कराई FIR, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- ईडी दफ्तर से निकले अनिल अंबानी, करोड़ों के लोन फ्रॉड मामले में करीब 10 घंटे हुई पूछताछ ; दोबारा किया जा सकता है तलब
- कांग्रेस ने वीडियो पोस्ट कर लिखा – सक्रिय सदस्य सम्मान कार्यक्रम में चंद्राकर ने दिखाए तेवर, भाजपा की कलह सड़क पर नहीं अब मंच पर भी… विधायक अजय का पलटवार, कहा – मैं राहुल की तरह बिना समझे नहीं बोलता, राजनीति करने कोई और विषय तलाशिए…
- कुदरत के कहर से निपटने की तैयारीः आपदा राहत कार्यों के लिए धामी सरकारी ने की 3 IAS की तैनाती, जानिए कौन-कौन संभालेगा मोर्चा…
- एएलटीएफ की बड़ी कार्रवाई, सगे भाई गिरफ्तार, भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद