पंजाब में 1 दिसंबर को पंजाब स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट हो रहे है। इसके मुताबिक विभिन्न जिलों में जहां भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, वहां 100 मीटर के दायरे में भीड़ जमा होने पर रोक लगा दी गई है।
इसी के चलते डिप्टी कमिश्नर रूपनगर हिमांशु जैन ने आदेश जारी कर कहा कि पंजाब स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) 01 दिसंबर 2024 को पेपर नंबर 01 सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक (02:30 घंटे) और पेपर नंबर 02 दोपहर 2.30 से 5.00 बजे तक करवाई जा रही है।
परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची के अनुसार, जिला रूपनगर के सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास 100 मीटर के दायरे में आम जनता का इकट्ठा होना भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत प्रतिबंधित है ताकि परीक्षा सुचारु रूप से संचालित हो सके। यह प्रतिबंध इन विद्यालयों के शिक्षकों/कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा और न ही उन विद्यार्थियों पर लागू होगा जिनका परीक्षा केंद्र इन विद्यालयों में है।

बता दें कि परीक्षा के सुचारू और पारदर्शी संचालन को सुनिश्चित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी (स) डिम्पल मदान ने 28 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक सभी शिक्षकों और कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। यह रोक मैडीकल आपात स्थिति को छोड़कर हर प्रकार की छुट्टियों पर लागू होगी। डी.ई.ओ. (स) ने सभी स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिया है कि वे स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों को परीक्षा से संबंधित ड्यूटी की जानकारी तुरंत दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए किसी भी कर्मचारी की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया जाएगा।
- ‘मेरी बेटी पढ़ने नहीं जा पा रही है…’, सामाजिक समरसता कार्यक्रम में दुखी पिता की गुहार, बदमाशों की मारपीट और पुलिस की निष्क्रियता पर फूटा गुस्सा
- ग्वालियर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: 2019 सर्कुलर के आधार पर होगा अतिथि शिक्षकों की मेरिट का निर्धारण
- Rajasthan Politics: भजनलाल बनाम गहलोत: किसका कार्यकाल ज्यादा प्रभावी? सीएम भजनलाल शर्मा ने आंकड़ों के साथ पेश किया रिपोर्ट कार्ड
- प्यार मांगा था… मिली मौत! युवती ने जिसे जान से ज्यादा चाहा उसी ने ले ली जान, जानिए मोहब्बत में मर्डर की खौफनाक स्टोरी
- CM डॉ मोहन यादव का किसानों के हित में बड़ा कदम: मूंग के 40% उत्पादन को समर्थन मूल्य पर खरीदने का आग्रह, केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह को लिखा पत्र