पंजाब के छात्र ने नीट NEET की परीक्षा में बाजी मारकर इतिहास रचा हैं। इससे सिर्फ परिवार ही नहीं बल्कि राज्य के सभी लोगों में खुशी की लहर है। स्थानीय मंडी निवासी केशव मित्तल ने नीट परीक्षा परिणाम में अखिल भारतीय स्तर पर सातवीं रैंक हासिल कर अपना अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। केशव मित्तल के पिता पेशे से डॉक्टर हैं और माता गृहिणी हैं।
केशव मित्तल ने अखिल भारतीय स्तर पर सातवीं रैंक हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया। स्थानीय मंडी और क्षेत्र से इससे पहले किसी भी छात्र ने ऐसा मुकाम हासिल नहीं किया है।केशव का कहना है कि वह पहले दिन से ही पढ़ाई पर पूरा ध्यान देता था। वह दिन रात पढ़ाई में ध्यान देता था। पहले से ही उसने अपना लक्ष्य तय कर लिया था। केशव मित्तल के परिवार को बधाई देने का सिलसिला जारी है।

केशव मित्तल ने नीट परीक्षा में कुल 720 अंकों में से 680 अंक प्राप्त कर अखिल भारतीय स्तर पर सातवीं रैंक हासिल किया है।
- रोहतास में राशन कालाबाजारी का VIDEO वायरल, जन सुराज ने उठाई जांच की मांग
- IND vs NZ 2nd ODI: नए साल की पहली हार, राजकोट वनडे में विलेन बने ये 5 खिलाड़ी, हिटमैन ने भी दिया ‘धोखा’
- मकर संक्रांति में अवसर पर मुख्यमंत्री माझी ने पत्नी समेत बैतरणी नदी में लगाई डुबकी
- IND vs NZ 2nd ODI: राजकोट में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया, डेरिल मिचेल ने जड़ी मैच विनिंग सेंचुरी, 3 मैचों की सीरीज 1-1 से हुई बराबर
- जोधपुर में माहेश्वरी महाधिवेशन बना सामाजिक एकता का महाकुंभ, गृह मंत्री अमित शाह ने की समाज के योगदान की सराहना, छत्तीसगढ़ से भाजपा नेता भी हुए शामिल

