पंजाब के छात्र ने नीट NEET की परीक्षा में बाजी मारकर इतिहास रचा हैं। इससे सिर्फ परिवार ही नहीं बल्कि राज्य के सभी लोगों में खुशी की लहर है। स्थानीय मंडी निवासी केशव मित्तल ने नीट परीक्षा परिणाम में अखिल भारतीय स्तर पर सातवीं रैंक हासिल कर अपना अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। केशव मित्तल के पिता पेशे से डॉक्टर हैं और माता गृहिणी हैं।
केशव मित्तल ने अखिल भारतीय स्तर पर सातवीं रैंक हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया। स्थानीय मंडी और क्षेत्र से इससे पहले किसी भी छात्र ने ऐसा मुकाम हासिल नहीं किया है।केशव का कहना है कि वह पहले दिन से ही पढ़ाई पर पूरा ध्यान देता था। वह दिन रात पढ़ाई में ध्यान देता था। पहले से ही उसने अपना लक्ष्य तय कर लिया था। केशव मित्तल के परिवार को बधाई देने का सिलसिला जारी है।

केशव मित्तल ने नीट परीक्षा में कुल 720 अंकों में से 680 अंक प्राप्त कर अखिल भारतीय स्तर पर सातवीं रैंक हासिल किया है।
- सिरप सिंडिकेट मामले में राज्य के 25 ठिकानों पर ED की कार्रवाई जारी, बड़े पैमाने पर कागजात और रिकॉर्ड्स बरामद
- इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नाबालिग छात्रा से रेपः घुमाने के बहाने पीड़िता को बुलाया और दुष्कर्म को दिया अंजाम, पॉक्सो एक्ट में आरोपी गिरफ्तार
- नीतीश सरकार के मंत्री को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष किया नियुक्त, जानें नितिन नवीन के बारे में
- जान लेकर मानती है ये ‘साली मोहब्बत’, शुरुआत से ही थ्रिल और सस्पेंस का माहौल रच देती निर्देशक टिस्का चोपड़ा की यह फिल्म
- नितिन नबीन बने BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, जेपी नड्डा की लेंगे जगह


