पंजाब में मौसम विभाग ने अहम जानकारी दी हैं। नवंबर का पहला सप्ताह खत्म होने के बावजूद पंजाब और चंडीगढ़ के मौसम में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। सुस्त मानसून के बाद सर्दी भी देर से आएगी है। पंजाब का औसत कम से कम तापमान सामान्य से 5.4 डिग्री और चंडीगढ़ का 4.4 डिग्री अधिक है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, नवंबर का महीना गर्म रहने वाला है और तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। 15 नवंबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है।
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब के ज्यादातर शहरों में अभी भी तापमान 28 से 30 डिग्री के बीच है। चंडीगढ़ में तापमान 29.8 डिग्री रहा, जबकि अमृतसर में 28.1 डिग्री, लुधियाना में 29 डिग्री, पटियाला में 29.7 डिग्री, पठानकोट में 28.9 डिग्री, बठिंडा में 32.6 डिग्री और मोहाली में 30.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। IMD के मुताबिक 15 नवंबर तक पंजाब में बारिश और हिमाचल में बर्फबारी की संभावना नहीं है।

पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद ही राज्य के तापमान में बदलाव देखने को मिल सकता है। एक तरफ जहां लोग बढ़ते तापमान से परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोग धुएं और प्रदूषित हवा से भी परेशान हैं। स्मॉग का असर बढ़ता जा रहा है। चंडीगढ़ रेड जोन में है और यहां औसत AQI 302 दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 383 तक पहुंच गया।
- दे चप्पल… दे थप्पड़! बीच सड़क पति की जमकर धुनाई, पत्नी ने टांग पकड़कर खींचा और कर दी पिटाई, देखें Video
- Waterlogging In Delhi: कोई पानी में तैर रहा, तो कोई नाव में चल रहा…राजधानी में जलभराव के बाद राजनीति शुरू, आतिशी ने सीएम रेखा को दी बधाई
- छात्रावास में नहीं मिल रहा मेन्यू के अनुसार भोजन, छात्राएं पहुंची कलेक्ट्रेट, अधीक्षिका पर गंदा खाना और जबरन सफाई कराने का आरोप
- ‘दीपआशा’ के जन्म लेने के 11 साल बाद वन विभाग को आया होश, पूछा- क्या क्लोनिंग से बन सकती है वन भैंसा की जेरोक्स कॉपी? सीसीएमबी हैदराबाद ने कहा…
- अब तक 3 लाख से अधिक नैनो डीएपी की बोतलों का भंडारण, नैनो डीएपी से किसानों को प्रति एकड़ 75 रुपए का हो रहा लाभ