चंडीगढ़। पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनके गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकलने को लेकर उन पर कार्रवाई हो सकती है. दरअसल वे अपनी इंडेवर गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकलकर हाथ हिलाते दिख रहे हैं. गाड़ी की स्पीड बेहद तेज है. इधर जैसे ही वे सनरूफ से बाहर निकले, वैसे ही उनके 2 गनमैन भी गाड़ी के दरवाजे के शीशे खोलकर बाहर की तरफ लटक गए. जबकि इस तरह से तेज रफ्तार गाड़ी में गनमैनों का लटकना उनकी जिंदगी के लिए गंभीर खतरा था. यह वीडियो नेशनल हाईवे का बताया जा रहा है. अब इसे लेकर भुल्लर और दोनों गनमैन को कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.

मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया एक और वादा पूरा, 15 जून से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए सरकारी बस चलाने का ऐलान, किराया भी होगा कम

मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने वीडियो को बताया पुराना

इधर इस वीडियो पर सफाई देते हुए मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने इसे पुराना बता डाला. उन्होंने कहा कि जब वे विधानसभा चुनाव जीते थे, तब ये वीडियो बना था. हालांकि उनके साथ गनमैन और आगे चल रही 2 पायलट गाड़ी को देखकर उनके इस दावे पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. मंत्री ने कहा कि जब मैं जीता, तभी मुझे हार पहनाए गए थे. हालांकि मंत्री के आगे चल रही 2 पॉयलट जिप्सी के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि उस वक्त पुलिस प्रशासन मुझे छोड़ने आया था. यह उनकी ही गाड़ियां हैं. हालांकि चुने हुए प्रतिनिधि होने के बावजूद इस तरह के स्टंट करने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि अगर कुछ गलत हो, तो मैं माफी मांगता हूं.

ये भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला की हत्या से दुखी फैन ने की खुदकुशी, फेवरेट सिंगर की मौत से लगा था सदमा

हो सकती है एक साल की सजा

नेशनल रोड सेफ्टी काउंसिल के सदस्य डॉ कमलजीत सोई ने कहा कि ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर का जो वीडियो आया है, वह मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है. यह मोटर व्हीकल एक्ट के सेक्शन 184F के तहत आता है. इसमें ट्रांसपोर्ट मंत्री और उनके गनमैनों को एक साल की कैद हो सकती है. जुर्माना भी 1 हजार से 10 हजार रुपए हो सकता है. उन्होंने कहा कि मंत्री भुल्लर अपनी जान तो खतरे में डाल ही रहे हैं, दूसरे लोगों को भी ऐसे खतरे के लिए प्रेरित कर रहे हैं.