चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में केवल 2 दिन बचे हुए हैं। जितने के लिए उम्मीदवार पूरा जोर लगाए हुए हैं इसके लिए वह क्लब पार्टी तक कर रहे हैं।
बड़ी बात यह है की यह पार्टी कोई छोटी मोटी नही बल्कि बहुत बड़े पैमाने में की जा रही है। छात्रों को शहर के क्लबों में पार्टी दी जा रही हैं। इसके लिए उम्मीदवार लाखो रुपए खर्च कर रहे हैं और लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं।
अलग-अलग जगह पार्टियों का आयोजन किया जा रहा है जबकि प्रबंधन द्वारा इन चुनावों में किसी भी तरह की पार्टी करने पर पूर्ण रूप से पाबंदी है।

ऐसी ही एक पार्टी मंगलवार दोपहर को सीएसएफ द्वारा सेक्टर-26 स्थित कल्चर पब में रखी गई । इतना ही नहीं छात्रों को पब में पहुंचने के लिए गाड़ी का इंतजाम भी किया गया था। इसमें काफी संख्या में युवाओं सहित युवतियां भी शामिल रही।
- ‘एक्स्ट्रा जैसा व्यवहार किया गया…’, संसद में बहस के दौरान राजनाथ सिंह का कांग्रेस पर अटैक
- चमत्कार के दावों से धर्मांतरण की कोशिश! प्रार्थना सभा पर विवाद, बाधाओं से छुटकारा पाने के नाम पर पहुंचे थे लोग
- CG Transfer Breaking : राज्य प्रशासनिक सेवा के 38 अधिकारियों का तबादला, आदेश जारी
- महिला हेड कांस्टेबल की हत्या का मामला: सिपाही पति का सरेंडर, प्रेमिका की चाह व बीमे की रकम हड़पने के लिए ली जान
- RJD से बगावत कर चुनाव लड़ने वाली रितु जायसवाल अब बनाएंगी खुद की पार्टी, ‘मुखिया दीदी’ के इस ऐलान से बढ़ सकती है राजद की परेशानी

