Punjab Weather News: अमृतसर. पारे में जारी उतार-चढ़ाव के बीच अक्टूबर महीना मंगलवार को बीत गया. इस दौरान दिन का पारा 31.2 और रात का 17.9 डिग्री रहा, जो बीते 24 घंटे के मुकाबले दिन में 0.3 डिग्री कम और रात का स्थिर रहा. फिलहाल आगे नवंबर महीने की शुरुआत 30.0/180 डिग्री से होगी. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिन का पारा 31.2 और रात का 179 रहा तो उक्त क्रम में सोमवार का 30.5/17.9 डिग्री दर्ज किया गया.

पूरे महीने की बात करें तो पहली तारीख को दिन का पारा 33.2 और रात का 20.3 डिग्री था. आगे 5 अक्टूबर को यह उक्त क्रम में 34.5 और 20.0 डिग्री पर था. 10 तारीख तक आते-आते दिन का पारा स्थिर हो गया और रात वाला 3.4 डिग्री की बढ़ोत्तरी के साथ 23.4 डिग्री पर पहुंच गया था.

15 अक्टूबर के बाद गिरना शुरू हुआ था पारा 15 अक्टूबर को पारे में गिरावट आई. उस दौरान दिन का पारा 28.8 और रात का 17.3 डिग्री हो गया. आगे 20 तक उतार-चढ़ाव के क्रम में दिन क पारा फिर 28.8 पर आ गया और रात वाला गिर कर 15.6 डिग्री पर पहुंच गया. इसके बाद 30/31 तारीख को उक्त क्रम में पारा 305/17.9 और 31.2/17.9 डिग्री हो गया. आगे नवंबर की शुरुआत 30.0/ 18.0 डिग्री से होनी है. इस महीने की बारिश की बात करें तो यह 28.7 एमएम रही.