Punjab Weather News: लुधियाना. पंजाब में अब ठंडी जोरो पर पड़ने वाली है. आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट हो सकती है. इसके साथ ही धुंध को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार सात से नौ दिसंबर तक पंजाब के कई जिलों में घनी धुंध  देखने को मिलेगी.

पंजाब में लगातार धुंध का असर देखने को मिल रहा है. वही खबर यह भी सामने आ रही है कि यहां पर तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिसके कारण ठंड बढ़ेगी. शुक्रवार को फरीदकोट, रूपनगर व फाजिल्का में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अमृतसर, चंडीगढ़, गुरदासपुर व मोगा, संगरूर व जालंधर में न्यूनतम छह डिग्री और लुधियाना सहित अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

धुंध को लेकर (Punjab Weather News)

मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों के लिए बाहरी क्षेत्रों में धुंध पड़ने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही रविवार और सोमवार को बादल छाए रहने और बारिश की संभावना जताई गई है.