पंजाब में आज से मौसम फिर बिगड़ने जा रहा है। मौसम विभाग ने राज्य में तीन दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है। खास तौर पर रविवार को मौसम सबसे खराब रहेगा, जब कई क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और आकाश में बिजली चमकने के साथ बारिश होगी। इससे तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
पंजाब में शुक्रवार को 5.5 डिग्री के न्यूनतम तापमान के साथ बठिंडा सबसे ठंडा रहा। राज्य का न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक रहा जबकि अधिकतम तापमान लगभग सामान्य के बराबर दर्ज किया गया। फरीदकोट में सबसे अधिक 23.9 डिग्री का पारा रहा।
घरेलू उड़ानें प्रभावित
श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को मौसम और ऑपरेशनल कारणों से कुछ घरेलू उड़ानें प्रभावित रहीं। घने कोहरे और खराब मौसम के कारण एयर इंडिया एक्सप्रेस की अमृतसर–बंगलूरू उड़ान (आईएक्स-1975) रद्द हुई, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी तरह इंडिगो की अमृतसर-श्रीनगर उड़ान (6ई-6164) और लौटने वाली फ्लाइट भी नहीं उड़ पाईं।

एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि श्रीनगर में खराब मौसम के कारण इन रूट्स पर उड़ानें रद्द की गईं, जबकि अन्य घरेलू उड़ानें देरी से चलीं। अधिकांश अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन सामान्य रहा। एयरलाइन ने प्रभावित यात्रियों को रिफंड या वैकल्पिक उड़ान की सुविधा देने के आदेश जारी किए हैं।
- सीएम साय का नक्सलियों से आत्मसमर्पण का आह्वान, बोले- 31 मार्च 2026 तक हिंसा छोड़ें, सरकार करेगी पुनर्वास…
- Korba-Raigarh News Update : लिंक एक्सप्रेस से बैग चुरा कर भाग रहा चोर पकड़ाया… रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच फंसा ट्रेलर… नशे के लिए व्हाइटनर बेचने वाले दो स्टेशनरी संचालकों पर कार्रवाई… दो दिन में 193 वाहन चालकों का कटा चालान…
- खुले सेप्टिक टैंक ने छीनी मासूम जिंदगियां: दो सगे भाइयों की डूबने से दर्दनाक मौत, CCTV ने खोली पूरी कहानी
- दिल्ली को धूल-प्रदूषण से मुक्त बनाने की तैयारी, CM रेखा गुप्ता ने कर दिया बड़ा ऐलान, MCD को मिला 500 करोड़ का फंड
- IND vs NZ : इतिहास रचने की दहलीज पर सूर्यकुमार यादव, 5वें टी20 में बना सकते हैं यह 3 धांसू रिकॉर्ड, टूटेगा रोहित का महारिकॉर्ड


