सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों में गणित विषय के प्रति रोचकता और दिलचस्पी बढ़ाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा विशेष प्रयास किया जा रहे हैं।
इन्हीं प्रयासों के अंतर्गत राज्य शिक्षा खोज और सप्लाई परिषद द्वारा विद्यार्थियों में गणित विषय में रोचकता और दिलचस्पी बढ़ाने के लिए रेगुलर बेसिस पर गणित की प्रैक्टिस के लिए वीकली स्लाइड्स, वीकली वर्ड वॉल एक्टिविटी और मंथली प्रैक्टिस असाइनमेंट भेजने का फैसला किया गया है, जिसके अनुसार छठी से 10वीं कक्षा के लिए हर एक सोमवार वीकली स्लाइड हर गुरुवार वर्ड वॉल एक्टिविटी करवाई जाएगी। वहीं महीने के आखिरी दिन छठी से 12वीं कक्षा के लिए प्रैक्टिस असाइनमेंट भेजी जाएगी। साप्ताहिक भेजे जाने वाली स्लाइड पर दिए गए कंटेंट की जानकारी गणित पढ़ने वाले अध्यापक हर सोमवार को प्रातः कालीन सभा में विद्यार्थियों के साथ साझा करेंगे।
इसके अलावा वर्ड वॉल एक्टिविटी हर गुरुवार को शेयर की जाएगी, यह एक क्विज के रूप में होगी इसमें कक्षावार छठी से 10वीं का लिंक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से शेयर किया जाएगा। महीने के आखिरी दिन उस महीने में करवाए गए अध्याय की प्रैक्टिस के लिए कक्षावार छठी से 12वीं के लिए एक मंथली असाइनमेंट भेजी जाएगी। इस असाइनमेंट के प्रश्न अध्यापक विद्यार्थियों की नोटबुक्स पर हल करवाएंगे।
- MP को मिलेंगे 2 नए जिला अध्यक्षः बीजेपी संगठन में 60 की जगह जिलों का संख्या बढ़कर होगी 62, दिल्ली बैठक में लिया फैसला
- 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला मामला : पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे से आज ED फिर करेगी पूछताछ, छापेमारी में नगद लेन-देन के मिले थे सबूत
- Milkipur Assembly By-election : लोकसभा में अयोध्या का वातावरण प्रभावित हुआ था, उसको ठीक करने का समय आ गया है- मेयर
- Surgical Strike Video: सर्जिकल स्ट्राइक पर पाकिस्तान का झूठ 6 साल बाद बेनकाब, पाकिस्तानी पत्रकार ने ही चीख-चीखकर पूरी दुनिया को बताई सच्चाई
- पंजाब : इन इलाकों में आज शाम तक बिजली बंद