मोहाली : हरियाणा के पिंजौर में हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए पंजाबी गायक राजवीर जवंदा की सेहत में अब सुधार हो रहा है। हालांकि, उन्हें अभी भी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। उनकी हालत जानने के लिए पंजाबी गायक और अन्य हस्तियां मोहाली के एक निजी अस्पताल में पहुंच रही हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मोहाली के निजी अस्पताल में राजवीर जवंदा के परिवार से मुलाकात की और उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली। पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टरों के अनुसार, राजवीर की सेहत में सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि परिवार ने सूचित किया कि अब उनका दिल ठीक तरह से काम कर रहा है, जबकि एक दिन पहले उनकी हार्टबीट काफी कम हो गई थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार सड़क हादसों को रोकने के लिए काम कर रही है। इसके लिए सड़क सुरक्षा बल हर 30 किलोमीटर के दायरे में तैनात है, ताकि हर घायल व्यक्ति को समय पर चिकित्सा सहायता मिल सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि राजवीर जल्द स्वस्थ होकर पंजाबी विरासत को दुनिया भर में पहुंचाने में फिर से योगदान देंगे।

इसके अलावा, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी राजवीर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। अस्पताल में लगातार पंजाबी गायक पहुंच रहे हैं, जिनमें कंवर ग्रेवाल, गिप्पी ग्रेवाल, मनकीरत औलख, जस बाजवा, कुलविंदर बिल्ला, कर्मजीत अनमोल, आर नेत, जी खान, जीत जगजीत, मलकीत रौनी जैसे कई अन्य कलाकार शामिल हैं।
- इंदौर जू में नए मेहमानों का स्वागत: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बोले- मध्यप्रदेश की वन्य जीव संपदा गौरव का प्रतीक
- IND vs PAK Final History: खिताब जीतने के बाद भी पाकिस्तान से पीछे है टीम इंडिया, ये आंकड़े उड़ा रहे सबके होश
- Raja Bhaiya-Bhanvi Singh Controversy: राजा भैया के छोटे बेटे ने बहन के आरोप पर किया पलटवार, जानिए क्या कहा ?
- पटना की सड़कों पर विवादित पोस्टर, चुनावी बिगुल से पहले एक दूसरे पर लगा रहे आरोप, लिखाचारा चोर से भी बड़ा चोर प्रशांत किशोर
- ‘भगवान राम’ बनेंगे बॉबी देओल, लव कुश रामलीला में निभाएंगे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का किरदार, रावण का करेंगे दहन