चंडीगढ़। पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने सभी इंप्रूवमेंट ट्रस्ट भंग कर दिए हैं. जिसके बाद कांग्रेस सरकार के समय से नियुक्त सभी चेयरमैनों और ट्रस्टियों की छुट्‌टी हो गई है. इनमें मंडी बोर्ड के चेयरमैन लाल सिंह, पनकोफैड के चेयरमैन अवतार सिंह और पीआरटीसी के चेयरमैन सतविंदर सिंह शामिल हैं. इनके अलावा PSIEC के डायरेक्टर हरमेश चंद्र, इन्फोटैक के उप चेयरमैन कार्तिक वढ़ेरा, डायरेक्टर मनजीत सिंह सरोया, सतीश कांसल, सुरजीत सिंह और डॉ नरेश परूथी ने भी इस्तीफा दे दिया. बता दें कि 1 अप्रैल से पंजाब में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी होने वाली है, लेकिन इससे पहले ही पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन लाल सिंह का इस्तीफा हो गया. हालांकि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों को उन पर भरोसा रखने को कहा है.

केंद्र सरकार ने पंजाब की AAP सरकार को दिया झटका, ग्रामीण विकास फंड के 1100 करोड़ रुपए पर लगाई रोक, जानिए केंद्र क्यों हुआ सख्त ?

नए चेयरमैन मिलने तक डीसी देखेंगे कामकाज

वहीं नया चेयरमैन बनाए जाने तक संबंधित जिलों के डिप्टी कमिश्नर ट्रस्ट का कामकाज देखेंगे. उन्हें बतौर चेयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट का चार्ज दिया गया है. पंजाब में इस वक्त 28 इंप्रूवमेंट ट्रस्ट हैं, जिनमें जालंधर, लुधियाना, अमृतसर और पटियाला को लेकर काफी उठापटक मची हुई थी.

कर्जमुक्त होगा पंजाबी विश्वविद्यालय, शिक्षकों से शिक्षण के अलावा नहीं लिया जाएगा कोई और काम : CM भगवंत मान

पंजाब में 40 बोर्ड और 12 निगम

पंजाब में करीब 40 बोर्ड और 12 निगम हैं. इनके अलावा मार्कफेड, मिल्कफेड, को-ऑपरेटिव बैंक समेत करीब 150 ऐसे बोर्ड और निगम हैं, जहां उच्च पद पर सरकार से जुड़ी पार्टी के पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाती है. इनमें कई तो कैबिनेट रैंक वाले पद भी हैं. पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 117 में से 92 सीटें जीती हैं. राज्य सरकार में CM समेत 18 मंत्री बन सकते हैं. ऐसे में बाकी विधायकों को एडजस्ट करने के लिए बोर्ड और निगमों का सहारा लिया जाएगा.

गेहूं खरीदी शुरू होने से पहले पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन लाल सिंह ने दिया इस्तीफा, CM भगवंत मान ने किसानों से AAP सरकार पर भरोसा रखने की अपील की