चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज चुनाव आयोग से संपर्क करेगा और पंजाब की आबकारी नीति की ईडी से जांच कराए जाने की मांग करेगा. यह बात भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा है. उन्होंने दावा किया कि पंजाब की आबकारी नीति भी दिल्ली की तर्ज पर तैयार की गई है. Read More – श्री करतारपुर साहिब दर्शन करने जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब नहीं लगेगी 5 डॉलर की एंट्री फीस
जाखड़ ने कहा, दिल्ली की जिस आबकारी नीति के लिए केजरीवाल को आज यह दिन देखना पड़ा है, उसी मॉडल को उनकी सरकार ने पंजाब में दोहराया है. उन्होंने कहा कि भाजपा का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ईडी जांच की मांग को लेकर शनिवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलेगा. भाजपा नेता ने कहा कि केजरीवाल को गिरफ्तारी के तुरंत बाद इस्तीफा दे देना चाहिए था, लेकिन उनकी पार्टी के नेता कह रहे हैं कि केजरीवाल मुख्यमंत्री बने रहेंगे.
सुनील जाखड़ ने कहा कि इससे पता चलता है कि आप प्रमुख को अपनी पार्टी के नेताओं पर भरोसा नहीं है. प्रदेश भाजपा प्रमुख ने कहा कि राज्य के जिन कांग्रेस नेताओं ने पहले आबकारी नीति की ईडी जांच की मांग की थी, उन्हें भी चुनाव आयोग से संपर्क करना चाहिए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक